सुरक्षा, स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संबंधित विभागों को दिए आवश्यक निर्देश
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व (दिनांक 5 नवम्बर, 2025) के सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपादन के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न तहसीलों का भ्रमण कर घाटों की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। अधिकारीद्वय ने तहसील आलापुर के चहोड़ा घाट एवं रामबाग घाट तथा तहसील टांडा के महादेवा घाट का स्थलीय निरीक्षण कर स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां आज ही पूर्ण कर ली जाएं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा दुर्घटना की संभावना न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी घाटों पर जल सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जल में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में लाइफ जैकेट, गोताखोर एवं नावें उपलब्ध रहें तथा जल क्षेत्र में निरंतर निगरानी व्यवस्था सक्रिय रखी जाए। उन्होंने महादेवा घाट पर जल बैरिकेडिंग में मजबूत जाली लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी घाटों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु नियमित सफाई कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी घाटों का भौतिक निरीक्षण कर लें और आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण करें। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे छठ पर्व के दौरान स्वच्छता एवं सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे, उसी प्रकार कार्तिक पूर्णिमा पर भी घाटों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के अनुकूल बनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर भी सफाई व्यवस्था एवं फिसलन से बचाव की सभी व्यवस्थाएं आज ही दुरुस्त की जाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित आर. शंकर ने निर्देश दिए कि पुलिस व प्रशासनिक टीमें मिलकर यह सुनिश्चित करें कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा सहजता से प्राप्त हो तथा किसी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।
