देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। चोपन थाना अंतर्गत गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के मारकुंडी ग्राम सभा बहेराटोला से समीप आटो के धक्के से बाइक सवार सहायक अध्यापिका समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सहायक अध्यापिका रावर्ट्सगंज निवासी स्वेता चतुर्वेदी उम्र करीब 35 वर्ष बाइक से गिरजा शंकर गिरी के साथ स्कूल से वापस घर लौट रही थी। घटना स्थल पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, हादसे के बाद आटो चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कुसहिया में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात स्वेता चतुर्वेदी छुट्टी होने के बाद गिरजा शंकर गिरी के साथ बाइक से घर वापस लौट रही थी। इस दौरान जैसे ही दोनों मारकुंडी ग्राम सभा के बहेरा टोला के समीप पहुंचे कि सामने से सवारियों से भरी आटो अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि आटो सवार लोगों को चोटें नहीं आई, लेकिन इस हादसे में बाइक सवार सहायक अध्यापिका समेत गिरजा शंकर गिरी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं, हादसे के बाद आटो चालक मौके से फरार हो गया। बतादें कि जनपद में यातायात माह चलाया जा रहा है। इस कम में यातायात पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, बावजूद इसके आटो चालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जिला मुख्यालय के प्रमुख शहर सोनभद्र नगर समेत अन्य इलाकों की सड़कों पर आटो चालक ओवरलोड सवारियों को बैठाकर बेखौफ फर्राटा भर रहे है। आटो चालकों की इस मनमानी पर न तो यातायात पुलिस और न ही परिवहन विभाग के अधिकारी कोई खास अंकुश लगा पा रहे है। कार्रवाई के नाम पर यातायात पुलिस सिर्फ बाइकों समेत सड़क किनारे खड़े मिले वाहनों का ई-चालान कर अपनी पीठ थपथपा रही है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से अभियान चलाकर ओवरलोड सवारियों को बैठाकर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले आटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
.jpeg)