देवल संवाददाता, इन्दारा। कोपागंज थाना अंतर्गत मुहम्मदपुर बाबूपुर निवासी श्यामनारायण राजभर रेवडीडीह में ट्रांसपोर्ट का काम करता है। बुधवार की शाम को मुर्गी का दाना लोडिंग करने को लेकर कन्हैया साहनी,अर्जुन पाल, राजकुमार,आकाश यादव आए और गाली देने लगे। जब हम पूछे की गाली क्यो दे रहे है तो और अक्रोषित हो गए। और ईट व राड से मारकर सिर फोड़ दिया। इससे गम्भीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। जिसकी जानकारी स्वजन को मिली मौके पर पहुंच कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोपागंज में भर्ती कराया। तीनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए कोपागंज थाना में तहरीर दे दिया है। सूचना पर पुलिस एक आरोपी को पकड़कर थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।
