आमिर, देवल ब्यूरो , थानगद्दी, जौनपुर। क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित शाही लान में स्वर्गीय रामाज्ञा सिंह के स्मृति में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्रोता भक्ति रस से सराबोर हो गये। अंतरास्ट्रीय कथावाचक शिवकांत महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा श्रवण मात्र से लोगो के समूर्ण पापो का नाश हो जाता है। कथा उन्ही को सुननी चाहिए जिसके मन मे गुरु, ईश्वर और अपने माता पिता के प्रति आदर का भाव। जिससे के मन मे गुरु और माता पिता के प्रति आदर भाव नही है वह कथा श्रवण के फल से वंचित रह जाता है और कहा कि ईश्वर की भक्ति के बिना मानव व समाज का कल्याण नही हो सकता। मुख्य रूप सूर्यनाथ सिंह, हरिहर शुक्ल , डॉक्टर सौरभ सिंह, सुरेंद्र गुप्ता मुन्ना नेता सुनील सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।अंत मे आयोजक अवकाश प्राप्त मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर एमपी सिंह, एव आईजी राकेश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
