आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर।सरायख्वाजा पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेंड में मखन्चू की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार/घायल, कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल कारतूस बरामद स्वाट व सर्विलांस के सहयोग से हत्या की घटना का सफल अनावरण, घटना में सम्मिलित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार- दिनांक-01/11/2025 की रात्रि में ग्राम कडैला में मखन्चु की हत्या की घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में गठित टीमों द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया। दिनांक-08.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर प्र0नि0 सरायख्वाजा द्वारा गोरख गौतम पुत्र रामबचन गौतम ग्राम कुहिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में गोरख द्वारा बताया गया कि ग्राम कडैला के मृतक मखन्चु जो झाडफुक करते थे मेरे दोस्त शक्ति के रिस्तेदार थे। मखन्चु से शक्ति का जमीन व पैसे को लेकर विवाद था, जिससे मखन्चु ने शक्ति की माँ के उपर मेलान (भूत) कर दिया जिससे शक्तिमान की माँ की मृत्यु हो गयी। बदला लेने के लिए शक्ति ने मुझसे कहा तो मैने अपने दूसरे दोस्त शत्रुधन यादव पुत्र रामाश्रय यादव नि0ग्राम गुरैनी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर से बात कर दिनांक 01/11/2025 को बुलाया। हम तीनों कडैला गए जहां शक्ति ने मखन्चू की बिस्तर पर सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी। गौरख गौतम व प्रकाश में आए अभियुक्त शत्रुधन यादव पुत्र रामाश्रय यादव नि0ग्राम गुरैनी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को दिनांक-08.11.2025 को उनके घर खेतासराय से गिरफ्तार किया गया था। घटना के मुख्य आरोपी शक्ति की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा तलाश की जा रही थी।
*मुठभेड़ का विवरण-*
आज दिनांक 09.11.2025 समय करीब 02.10 बजे प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा मय हमराह द्वारा करंजाकला मार्ग पर कुकुड़ीपुर मंदिर के पास संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति की चेंकिग की जा रही थी कि इलेक्ट्रानिक स्कूटी ओला सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो स्कूटी सवार बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए सुल्तानपुर के तरफ भागने लगा उक्त घटना की सुचना कंट्रोल रुम को दी गयी। फायरिंग कर भाग रहे बदमाश की घेराबंदी पर स्कूटी सवार बदमाश देवकली नहर पुलिया पर स्कूटी छोड़कर पुलिस पार्टी पर जान मारने की नीयत से फायर करने लगा। आत्मरक्षा जवाबी कार्यवाही में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी पुत्र मनीराम निवासी ग्राम कुहिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर के रूप में हुयी। जो मखन्चू की हत्या का मुख्य आरोपी है। अभियुक्त के कब्जे से मखन्चू की हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर जिससे आज पुलिस टीम के उपर फायर किया गया व व 02 खोखा कारतूस व ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटी बरामद किया गया है।
