कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।किशोरियों के शिक्षा सुरक्षा विकास सम्मान व स्वास्थ्य को लेकर अकबरपुर विकासखंड के ताराखुर्द व चंदनपुर न्याय पंचायत के 8 ग्राम पंचायतों हरखपुर कौड़हा, नसीरपुर कैथी, अल्लीपुर कोड़रा, इस्माइलपुरगंज, आलमपुर अखई, कजरी नन्दापुर, सिसानी अखईपुर, चंदनपुर में संचालित किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम द्वारा माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन दो चरणों में पंचायत भवन सिसानी व बारातघर हसनपुर में सम्पन्न हुआ जहां 120 से अधिक किशोरी बालिकाओं व महिलाओं ने भागीदारी कर *आओ बुलंद करें आवाज रोगमुक्त बने समाज* का जोरदार आगाज किया।
जन विकास केन्द्र भितरीडीह अम्बेडकरनगर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को संबोधित करती हुई सचिव गायत्री ने कहा कि माहवारी स्वास्थ्य का अर्थ है मासिक धर्म चक्र से संबंधित शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति। इसमें माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना, संक्रमण से बचाव, और मासिक धर्म से जुड़ी शारीरिक और मानसिक परेशानियों को समझना और उनका प्रबंधन करना शामिल है। मासिक धर्म एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया है जो महिलाओं के प्रजनन जीवन का एक हिस्सा है।
मानवाधिकार रक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य और कल्याण की रक्षा करना, संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को रोकना, और सामाजिक वर्जनाओं और कलंक को दूर करके उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह सुनिश्चित करता है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाएं गरिमापूर्ण और सुरक्षित तरीके से अपनी अवधि का प्रबंधन कर सकें।
प्रशिक्षिका सुश्री अनुपम ने लोगों को किशोरावस्था, माहवारी, माहवारी के चक्र, माहवारी के चरण, माहवारी के तथ्य व मिथक, माहवारी के दौरान साफ सफाई, माहवारी के दौरान आहार प्रबंधन, माहवारी के समय दर्द प्रबंधन, चिकित्सक की सलाह, आवश्यक संसाधन सावधानियां निस्तारण विधि सहित विभिन्न आंतरिक समस्याओं व उसकी सुरक्षा एवं बचाव के उपायों पर प्रशिक्षित किया।
चर्चा वार्ता गीत खेल समूहों में अभ्यास सामूहिक व व्यक्तिगत प्रस्तुतीकरण से हुआ प्रशिक्षण काफी रोचक व ज्ञानवर्धक रहा।
प्रशिक्षण को सफल बनाने में निरकला गुलशन छोटेलाल महिमा चांदनी सीता धीरेन्द्र रेशमा अंजली गीता आदर्श आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
