देवल संवाददाता, मुबारकपुर (आज़मगढ़)। हाफ़िज़-ए-मिल्लत साहब के सालाना उर्स पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में जायरीन उमड़े, जहां समाजवादी पार्टी के विधायक अखिलेश यादव ने मज़ार शरीफ़ पर चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी।
दूर-दराज़ से आए लोगों ने उर्स में शामिल होकर हाफ़िज़-ए-मिल्लत की शिक्षाओं और पैग़ाम को याद किया। चादरपोशी के दौरान विधायक ने कहा कि हाफ़िज़-ए-मिल्लत ने इल्म, इंसाफ और भाईचारे का जो रास्ता दिखाया है, वही समाज को जोड़ने की असली ताकत है।
स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के लिए प्रबंधन कमेटी की सराहना की और पूरा कार्यक्रम श्रद्धा व सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुआ।

