देवल संवाददाता, मऊ। युवा कल्याण विभाग एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग मऊ द्वारा माननीय सांसद एवं माननीय विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत सदर मऊ विधानसभा विधायक स्पर्धा का सफलतापुर्वक समापन खेल मैदान वीवीपुर रतनपुरा में हुआ। कबड्डी में वालिका जूनीयर वीवीपुर के वच्ची ने विजयी पदप जीता,कबड्डी में सवजुनियर सिधवल की टीम ने प्रथम पुरस्कार मिला,फुटवाल महिला सवजुनियर वीवीपूर की टीम को प्रथम,जेवलीग थ्रो में सीनीयर अन्नू चौहान,जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ, विंनु कुमार सिंह,मुस्ताक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,खेल प्रशिक्षक सहेंद्र सिंह एवम उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। कार्यक्रम का संचालन सहेन्द्र जी,राममूरत,रामदेव पासवान द्वारा किया गया।
