देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु कलेक्ट्रेट परिसर के भूतल स्थित सभागार में स्थापित हेल्प डेस्क जिला कांटेक्ट सेंटर का निरीक्षण किया। जिला कांटेक्ट सेंटर विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की शिकायत,फार्म 6,7 एवं 8 के संबंध में जानकारी,समस्त बूथ लेवल अधिकारियों के बारे में जानकारी तथा विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित ऑनलाइन जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु स्थापित की गई है। इस हेतु टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं जो निम्न प्रकार हैं 1950 एवं 0547- 2224117,कोई भी व्यक्ति विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त गणना प्रपत्र को भरने,उसे जमा करने,अपने बूथ लेवल अधिकारी का नंबर प्राप्त करने तथा विशेष गहन पुनरीक्षण का ऑनलाइन जानकारी पाने,मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने अथवा अन्य किसी भी प्रकार जानकारी हेतु इन नंबरों पर निःशुल्क डायल कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने वहां पर अब तक प्राप्त शिकायतों एवं अब तक प्राप्त कॉल के संबंध में तैनात कार्मिकों से जानकारी भी ली। डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर 24 घंटे खुला रहता है। यहां पर रोस्टर के हिसाब से कार्मिकों की तैनाती की गई है,जो मतदाताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने तैनात कार्मिकों को पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करने को कहा,साथ ही किसी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी हेतु किए गए कॉल का उचित ढंग से जवाब देने के निर्देश दिए।
