देवल संवाददाता, आज़मगढ़। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने क्वार्टर गार्ड पर पुलिस ध्वज का स्टीकर लगाकर सभी पुलिसकर्मियों को झंडा दिवस का महत्व बताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस ध्वज शक्ति, निष्ठा और गौरव का प्रतीक है। इसका सम्मान करना प्रत्येक पुलिसकर्मी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की प्रेरणा और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस संगठित अपराध व माफियातंत्र के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्यवाही कर रही है।
उन्होंने आगे बताया कि 23 नवम्बर 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को आधिकारिक रूप से पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। तभी से प्रति वर्ष पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है और ध्वज के स्टीकर जारी किए जाते हैं, जिनकी आय सैनिक कल्याण के लिए प्रयुक्त होती है।
ध्वजारोहण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन शुभम तोदी, अन्य राजपत्रित अधिकारीगण और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
