देवल संवाददाता,बलिया में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण और 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के विभाजन पर चर्चा हुई।
बैठक में जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों—बेल्थरारोड (अजा), रसड़ा, सिकन्दरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मतदान केंद्रों का पुन समायोजन किया जा रहा है।
इस पुनर्समायोजन के तहत, बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में कंपोजिट विद्यालय सोनाड़ीह और प्राथमिक विद्यालय पशुहारी में दो नए बूथ जोड़े जाएंगे। रसड़ा में अब 210 पोलिंग सेंटर होंगे, जबकि पहले यह संख्या 364 थी, और वर्तमान में कुल पोलिंग बूथ 420 तक पहुंच जाएंगे।
सिकंदरपुर में दो केंद्रों की वृद्धि की जाएगी, जिससे कुल बूथों की संख्या 329 हो जाएगी। फेफना में 335 बूथ होंगे। बलिया नगर में 19, बांसडीह में 33 और बैरिया में 18 नए बूथ जोड़े जाएंगे।
जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि बूथों की संख्या बढ़ाने से पहले मतदान स्थलों का निरीक्षण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भवनों में पर्याप्त स्थान हो और मतदाताओं को मतदान करने में कोई कठिनाई न हो। नए बूथों का गठन राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श और भौतिक सत्यापन के बाद ही किया जाएगा।
राजनीतिक दलों को भी निर्देश दिए गए कि यदि उन्हें बूथों की बढ़ोतरी या अन्य संबंधित समस्याओं पर कोई आपत्ति या सुझाव देना हो, तो वे इसे लिखित रूप में जिला प्रशासन को प्रस्तुत करें। केवल लिखित शिकायतों और सुझावों पर ही विचार किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों में मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाना और मतदाताओं को सुविधाजनक मतदान स्थल उपलब्ध कराना है।
बैठक में एडीएम अनिल कुमार, हसन अख्तर, सभी एसडीएम और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
