देवल संवाददाता, आजमगढ़। थाना रौनापार क्षेत्र के जोकहरा गांव में शनिवार की शाम एक युवक पर घात लगाए बैठे विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किरण कुमार राय निवासी जोकहरा के भाई प्रवीण कुमार राय 14 नवंबर की शाम लगभग 7 बजे बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे सोनू राय, दुड्डू राय व बिरेन्द्र राय सहित अन्य लोगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने प्रवीण राय की हत्या करने की नीयत से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
फिर भी आरोपियों का हमला यहीं नहीं रुका। पीड़ित के अनुसार, आरोपित उन्हें घसीटकर अपने घर की ओर ले गए और वहां भी मारपीट जारी रखी। शोर सुनकर ग्रामीण और प्रवीण का भाई किरण कुमार राय पहुंचे और किसी तरह घायल को छुड़ाकर घर लाए।पीड़ित का आरोप है कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन आरोपित प्रभावशाली होने के कारण पुलिस मौके पर आने के बावजूद न तो मेडिकल कराई और न ही रिपोर्ट दर्ज की। इससे पीड़ित का स्थानीय पुलिस पर से विश्वास उठ गया है।किरण कुमार राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को प्रार्थनापत्र देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है।
