देवल संवाददाता, बलिया नगर पालिका परिषद में मंगलवार को कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन किया। विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने कार्यालयों में तालाबंदी कर विरोध जताया।
कर्मचारियों ने बताया कि 14 नवंबर को नगर पालिका परिषद के सभी संगठनों ने वेतन, बोनस, एरियर और आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग की थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि दो दिनों के भीतर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। हालांकि, इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
स्वायत्तशासन कर्मचारी महासंघ जलकल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार राम ने बताया कि उनकी कुल 12 मांगें हैं। इनमें प्रमुख मांग राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से संबंधित है, जिसे पिछले तीन सालों से जमा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अन्य मांगों में अधिक पदों पर समायोजन, एनपीएस जमा करना, कर्मचारियों को पेंशन देना, बकाया धनराशि का भुगतान और मेडिकल से संबंधित लंबित भुगतान शामिल हैं। राम ने कहा कि कर्मचारियों के कार्यों को सुनिश्चित करना अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी है।
कर्मचारी संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
