देवल संवाददाता, आज़मगढ़। नगर के व्यस्त अग्रसेन चौराहे पर दिनदहाड़े हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति को बीच चौराहे पर मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो नगर के अग्रसेन चौराहे का बताया जा रहा है, जहां दो युवकों ने एक व्यक्ति के साथ बीच सड़क पर मारपीट की। चौराहे के एक कोने से दूसरे कोने तक झड़प होती रही, इस दौरान एक व्यक्ति बीच-बचाव की कोशिश करता दिखा, लेकिन जब भीड़ जुटने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ित की पहचान गंभीरवन निवासी हरेंद्र भारती के रूप में हुई है, जो नगर के एक शॉपिंग मॉल में काम करते हैं। हरेंद्र ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब ढाई बजे जब वह स्कूटी से मॉल जा रहे थे, तभी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पास गलत दिशा से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने जब बाइक सवार से नुकसान की भरपाई की मांग की, तो तभी दो अन्य युवक मौके पर पहुंचे और बाइक सवार को भगा दिया और उनके साथ मारपीट करने लगे।
हरेंद्र के मुताबिक, घटना की जानकारी उन्होंने अपने भाई सुरेंद्र भारती को दी। जब सुरेंद्र मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने एक बार फिर उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 112 नंबर पर कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
