देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। विधानसभा अतरौलिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे सघन पुनरीक्षण अभियान के तहत सोमवार को उप जिलाधिकारी (न्यायिक) बुढ़नपुर अभय राज पांडे ने सुबह से ही घर-घर बीएलओ द्वारा गणना पत्र वितरण एवं निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने 343-अतरौलिया विधानसभा के बूथ संख्या 1 रतुवापार से लेकर बूथ संख्या 66 तक के विभिन्न मतदान केंद्रों—पचरी, पकरडीहा, चकचौबे, अतरौलिया, नंदना, मनियारपुर, बोधीपट्टी, मीरपुर, चनेता आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान वे काफ़ी सख्त नज़र आए और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की तैनाती की गई है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं को गणना फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं और आवश्यक जानकारी एकत्र कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में किसी भी बूथ पर कमी न रह जाए, इसके लिए अभी से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय कार्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक बीएलओ अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर सुदर्शन मिश्रा सहित तहसील के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
