अपराजिता संस्था द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान लोगों के लिए बना प्रेरणा
देवल संवाददाता, आजमगढ़। समाज को हमेशा राह दिखाने वाली अपराजिता संस्था ने रक्तदान शिविर आयोजित कर एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा किया गया। डीएम रविन्द्र कुमार ने अपराजिता संस्था के इस पहल की सराहना करते हुए इस जनकल्याणकारी बताया।
151 रक्तदाताओं ने मानवसेवा का सबसे बड़ी सेवा बताते हुए रक्तदान किया।
संस्था की सचिव प्रज्ञा राय ने कहाकि रक्तदान महादान है और मानवता की अमूल्य सेवा है। रक्तदान शिविर आयोजन कराने का हमारा उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित किया जा सके। शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसके लिए संस्था आभारी है।
रक्तदान की शुरूआत प्रातः 9 बजे से किया गया जो देर सांय तक चलता रहा। उत्साह ऐसा था कि हर घंटे नए दानकर्ताओं की कतार बढ़ती रही।
वहीं ब्लड बैंक के चिकित्सकों ने बताया कि मौसम के बदलाव के समय एनीमिया के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में अपराजिता संस्था का यह प्रयास जीवनदायी साबित होगा। सभी दाताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित रूप से रक्त एकत्र किया गया और उन्हें धन्यवाद प्रमाण पत्र के साथ उपहार भी भेंट किया गया।
अपराजिता संस्था के अध्यक्ष अनिल राय ने कहाकि समाज में रक्तदान को लेकर सकारात्मक सोच और जागरूकता बढ़ाना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। संस्था ने इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रखने को संकल्पित है। यह शिविर न सिर्फ एक कार्यक्रम रहा, बल्कि मानवता का एक शांत, मजबूत संदेश भी बन गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू, अंजू, अभिषेक, धनंजय, गुडलक राय , पुनीत पाठक, प्रशांत, अनुराग, सुमी साहू, किरण यादव , नंदिनी यादव , आस्था राय, बीना गुप्ता सहित आदि शामिल रहे।
