देवल संवाददाता, आज़मगढ़।आगामी निर्वाचन को सुचारू, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। सभी दल अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) का चयन कर रहे हैं और उन्हें विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SAR) से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इसी क्रम में, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत कटाई के बूथ संख्या 230 पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO), BLA 2 और ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों के गणना प्रपत्र भरवाए। उन्होंने प्रधान, पंचायत मित्र, BLA और BLO से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर सभी गणना प्रपत्र जल्द से जल्द भरवाएं।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने तहसील कार्यालय में अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंटों का चयन किया और उन्हें गहन प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी।
राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित इन बैठकों के दौरान बूथ लेवल एजेंटों को निर्वाचन प्रक्रिया के नियम-कानून और आवश्यक प्रपत्रों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसमें मतदाता सूची के पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया और एसएआर (SAR) के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का विवरण शामिल है।
एजेंटों को बूथ स्तर पर उनकी जिम्मेदारियों, चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उपायों और किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही, उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करने के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
