कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी के फाउंडेशन कोर्स के अंतर्गत जनपद में आए हुए 12 प्रशिक्षणरत सिविल सर्विसेज के अधिकारीगण को आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक विशेष सत्र में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर द्वारा जनपद की भौगोलिक स्थिति, शासन की प्रमुख योजनाओं, विकास की प्रगति, पुलिस एवं प्रशासनिक कार्य प्रणाली आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं एवं उनकी प्रगति पर संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। परियोजना अधिकारी, डीआरडीए द्वारा जनपद का सामान्य परिचय एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का सारगर्भित विवरण प्रस्तुत किया गया।
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, मसूरी में संचालित फाउंडेशन कोर्स के तहत आईएएस, आईपीएस, इंडियन फॉरेस्ट सर्विस, डिफेंस अकाउंट सर्विस एवं अन्य केंद्रीय सेवाओं के अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसी क्रम में यह अधिकारी ‘विलेज विजिट प्रोग्राम’ के तहत अंबेडकरनगर पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि अधिकारीगण आगामी एक सप्ताह तक टांडा एवं अकबरपुर ब्लॉकों के विभिन्न ग्रामों में रहकर वहां पर हो रहे विकास कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, आजीविका एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का अध्ययन करेंगे। इसके अतिरिक्त वे अर्बन लोकल बॉडीज एवं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली की भी जानकारी प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की यह विजिट लगभग एक सप्ताह की होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षु सिविल ऑफिसर्स का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के एक जनपद एक उत्पाद के उत्पाद का पटका/अंगवस्त्र एवं पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय कुमार शैवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत सिंह, परियोजना अधिकारी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
