कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिका शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में 'पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां' विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बालिका सशक्तिकरण एवं शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गई।कार्यक्रमों में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को शारीरिक विकास के लिए समुचित पोषण की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रधानाचार्यों ने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ व्यायाम की महत्ता तथा मानसिक विकास हेतु नियमित पठन-पाठन पर बल दिया। साथ ही, महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 101 (अग्निशमन सेवा), 102 (गर्भवती महिला एंबुलेंस सेवा), 108 (आपातकालीन एंबुलेंस सेवा), 112 (आपातकालीन पुलिस सेवा), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) तथा 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) शामिल हैं।ये कार्यक्रम जनपद के प्रमुख माध्यमिक विद्यालयों में संपन्न हुए, जिनमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार, राजकीय बालिका हाई स्कूल बसिया, राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब, राजकीय हाई स्कूल बडेपुर, राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर, राजकीय हाई स्कूल लखनपुर, रामलाल राम फेर इंटर कॉलेज सेवागंज तथा जनता इंटर कॉलेज उतरेथू आदि शामिल हैं।अभियान के तहत आयोजित इन गतिविधियों से छात्राओं में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की जा रही है।
