देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में करीब दो हफ्ते पूर्व हुई दूध विक्रेता की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी योगेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
बताते चले कि रिया पुत्री स्वर्गीय पतिराज यादव निवासी ग्राम पियरोपुर थाना मुबारकपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी कि बीते 27 अक्टूबर की सुबह करीब 11 बजे उसके पिता पतिराज यादव जब दूध बेचने के लिए मुबारकपुर जा रहे थे, तभी ढकवां और मंझरिया के बीच अज्ञात दो बाइक सवारों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
विवेचना के दौरान इस वारदात में योगेन्द्र यादव पुत्र लोरिक यादव निवासी शिवपुर थाना महाराजगंज का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया। सोमवार सुबह प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर शशि मौलि पाण्डेय अपनी टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पियरोपुर स्थित अवधेश के घर से सुबह अभियुक्त योगेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
