डॉ. अनुज का शोध आर्टिकल बीएमसी जर्नल में हुआ प्रकाशित
Author -
Dainik Deval
नवंबर 04, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,सिद्दीकपुर, जौनपुर। भारतीय चिकित्सा शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण तब आया जब उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुज सिंह का महत्वपूर्ण शोध आर्टिकल अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित बीएमसी जर्नल में प्रकाशित हुआ। डॉ. अनुज सिंह ने बताया कि यह शोध चिकित्सा शिक्षा को और अधिक सरल, प्रभावी व छात्र-केंद्रित बनाने को समर्पित था। उनका उद्देश्य मेडिकल छात्रों और फैकल्टी के लिए सीखने की प्रक्रिया को बेहतर, रोचक और टिकाऊ बनाना था। यह अध्ययन भारत के पाँच प्रतिष्ठित चिकित्सा महाविद्यालयों प्रयागराज, रायपुर, उदयपुर, मुंबई और भोपाल में संचालित किया गया। शोध का उद्देश्य इंटीग्रेटेड वीडियो-आधारि शिक्षण पद्धति और पारंपरिक डायडैक्टिक लेक्चर के बीच प्रभावशीलता की तुलना करना था। अपनी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. अनुज सिंह ने संस्थान के वरिष्ठ नेतृत्व के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रो. आरबी कमल, उप प्रधानाचार्य प्रो. आशीष यादव, डीन रिसर्च प्रो. रुचिरा सेठी, डीन एकेडमिक तबस्सुम यास्मीन, सीएमएस डॉ. एए जाफरी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।