देवल संवादाता,वाराणसी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेसवार्ता कर भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया। कहा कि बनारस में कफ सिरप का रैकेट फल फूल रहा है। भाजपा नेता जमीन कब्जा करा रहे हैं। कफ सिरप मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर है।
मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि हम माफियाओं को जमीन के अंदर से निकाल लेंगे, अब वो जमीन खोदने वाली मशीन कहां है।
कहा कि एसआईआर में भाजपा विरोधियों का नाम काटने को बीएलओ पर दबाव बना रहे हैं। बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं। अजय राय ने कहा कि ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी का अधिकारी नरेश मोहन ही सरगना है, इसके संपत्ति की जांच हो, इसके खिलाफ कार्रवाई हो।
कफ सिरप के मामले में बीते 15 नवंबर को एफआईआर लिखी गई, उसमें शुभम जायसवाल, भोला प्रसाद समेत 28 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज है, इसमें शुभम और भोला का पूरा विवरण है। 19 नवंबर को एफआईआर हुई तो नाम के अलावा पिता का नाम और पता अज्ञात कर दिया गया। ऐसे ही एक और एफआईआर में है।
अधिकारी एक- एक लाख की शर्ट, 50 हजार के जूते पहन रहे, फॉर्चूनर रेंज रोवर जैसी गाड़ियों में चल रहे, इतने पैसे इन अधिकारियों के पास कहां से आ रहे हैं। अजय राय ने कहा मेरे एक साथी अमित पाठक को पुलिस ने मेरे कार्यालय से लूट के आरोप में उठा लिया। केवल अजय राय को बदनाम करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
