आमिर, देवल ब्यूरो ,चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम स्थित मां शीतला मंदिर व सरोवर 51 हजार दीपक की रोशनी, मालाओं व झालरों की रोशनी से बुधवार शाम अलौकिक हो उठा। ऐसा लग रहा था कि मानो आकाश के लाखों तारे जमीं पर उतरकर टिमटिमा रहे हैं। झिलमिल रोशनी में डूबा चौकियां धाम पवित्र कुण्ड से ऐसी आभा दृश्यमान होती रही, मानो देवलोक जमीं पर उतर आया हो। बच्चे, बूढ़े नौजवान, महिलाएं, युवतियां सभी इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करते रहे तो कोई सेल्फी लेने को आतुर रहा। युवतियां सरोवर की सीढ़ियों पर रंगोली बनाती रही। देव दीपावली के भागीदार व साक्षी बनने लोग घरों से दीपक लाकर मंदिर परिसर व सीढ़ियों पर जलाते रहे। इस दौरान फूल—मालाओं से मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया। मां शीतला कार्य समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत विनय त्रिपाठी के नेतृत्व में दो दिवसीय देव दीपावली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सायं छ: बजे जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ पहुंचे जिन्होंने मां शीतला का दर्शन—पूजन के पश्चात सरोवर स्थित मंच पर पहुँचकर दीप प्रज्जवलित करके देव दीपावली का आगाज किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान समेत हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मां शीतला कुंड किनारे खडे होकर कुंड की आरती किया। मां गंगा की गीत पर भव्य आरती सम्पन्न हुआ। इस दौरान मौजूद सभी लोग खडे होकर आरती में सम्मिलित हुये। इस अवसर पर आयोजक विनय त्रिपाठी, जयविन्द माली, बसन्त माली, क्षमानाथ त्रिपाठी, सतीश कुमार, जयकृष्ण तिवारी, संजय माली, अनिल सोनकर, विशाल भारद्वाज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।.jpg)
.jpg)