कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मामला हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है।जहां पर बुधवार की शाम एक युवक हैवानियत की सारी हदें पार करता हुआ घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने अंधेरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रोते बिलखते घर पहुंची बच्ची ने सारी बाते अपनी मां को बताई। थोड़ी ही देर में मामला पूरे गांव में फैल गया।जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी अवनीश दुबे पुत्र राधाकांत दुबे निवासी महमूदपुर को पकड़ कर जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। सीओ टांडा शुभम कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। देर रात को ही पीड़िता की मां की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुराचार व पाक्सो एक्ट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध मामले में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
