संतोष,देवल ब्यूरो,अतरौलिया (आजमगढ़)। अतरौलिया थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर पवनी गांव निवासी प्रिंस (23) पुत्र जुग्गी लाल दिल्ली से अपने घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए लौट रहा था, लेकिन रास्ते में जहरखुरानी का शिकार होकर गंभीर हालत में पहुंच गया। पीड़ित फिलहाल बुढ़नपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार प्रिंस ट्रेन से बनारस कैंट स्टेशन पर उतरा। वहीं उसे एक बाइक सवार युवक मिला, जिसने उससे बात-चीत कर परिचय बना लिया। प्रिंस ने बताया कि वह आजमगढ़ जाने वाला है, तो बाइक सवार ने भी खुद को आजमगढ़ जाने की बात कहकर उसे साथ बैठा लिया।लालगंज के समीप पहुंचने पर बाइक सवार ने प्रिंस को बिस्कुट खाने के लिए दिए। आरोप है कि बिस्कुट में नशीला पदार्थ मिला हुआ था, जिसे खाते ही वह बेहोश हो गया। इसी दौरान उसके पास रखे 50,000 रुपये नकद, मोबाइल व बैग में रखा सामान लेकर आरोपी फरार हो गया।
कुछ समय बाद होश आने पर प्रिंस ने किसी अन्य व्यक्ति के फोन से अपने मामा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मामा मौके पर पहुंचे और बेहोशी की हालत में उसे घर ले आए, जिसके बाद उसे बुढ़नपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि पीड़ित की ओर से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि, “फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”पीड़ित परिवार घटना से दहशत में है और गांव में जहरखुरानी की यह वारदात चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
