देवल संवाददाता, आज़मगढ़। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत देते हुए बिजली बिल राहत योजना-2025 लागू कर दी है। इस योजना का लाभ उन घरेलू (2 किलोवाट तक) और वाणिज्यिक (1 किलोवाट तक) उपभोक्ताओं को दिया जाएगा, जिनके बिजली बिल लंबे समय से जमा नहीं हुए हैं या नेवर पेड/लॉन्ग अनपेड की श्रेणी में हैं।
यह योजना तीन चरणों में संचालित होगी—
1️⃣ 01 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक
2️⃣ 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक
3️⃣ 01 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक
यह सुविधा LMV-1 (घरेलू) और LMV-2 (वाणिज्यिक) श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लागू होगी।
योजना की प्रमुख विशेषताएं ₹2000 जमा कर पंजीकरण की सुविधा लेट पेमेंट सरचार्ज (ब्याज) में 100% छूट, एकमुश्त भुगतान पर मूल धन में 25% तक छूट, बकाया और चालू बिल को अलग-अलग निपटाने की व्यवस्था, ₹750/₹500 की आसान मासिक किश्तों में पूर्व बकाया चुकाने का विकल्प
, असामान्य रूप से अधिक बिल होने पर औसत बिल का विकल्प उपलब्ध, बिजली चोरी के मामलों में 50% तक राहत और मुकदमों से छूट, पंजीकरण के लिए uppcl.org पोर्टल, विद्युत सखी, मीटर रीडर या नजदीकी जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है, जो लंबे समय से बकाया बिल और ब्याज के बोझ से परेशान थे। अब आसान किश्तों और छूट के साथ भुगतान करना पहले से कहीं अधिक सरल हो जाएगा।
