देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना फूलपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और गोवंश तस्करों के बीच हुई जोरदार मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ा सफलता हासिल किया है। पुलिस की गोली से जिले का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद इब्राहिम घायल हो गया, जबकि उसका साथी अनीस मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी तीन जीवित गोवंश को अवैध रूप से बिना नंबर की पिकअप गाड़ी में लादकर बिहार वध के लिए ले जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान थाना फूलपुर के थानाध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि खानजहाँपुर स्थित श्रीपति यादव इंटर कॉलेज के पास कुछ पशु तस्कर गोवंश लादकर बिहार जा रहे हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स और चौकी प्रभारी अम्बारी उ0नि0 रज्जन द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर ली।पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें मुख्य आरोपी मोहम्मद इब्राहिम पुत्र स्वर्गीय मसरूर (निवासी मुडियार, थाना फूलपुर) को दाहिने पैर में गोली लगी। वह मौके पर गिर पड़ा। दूसरा आरोपी अनीस पुत्र चुन्नु (निवासी विश्रामपुर, थाना बेवाना, जिला अम्बेडकरनगर) भागते समय पकड़ा गया। घायल इब्राहिम को तुरंत CHC फूलपुर और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से 3 जीवित प्रतिबंधित गोवंश, 2 अवैध देशी तमंचे (.315 बोर), 3 जिंदा कारतूस, 1 मिस फायर कारतूस और 2 खोखा कारतूस, बिना नंबर की महिंद्रा बोलेरो पिकअप, नायलॉन की रस्सियाँ व अन्य सामान बरामद किए हैं। मोहम्मद इब्राहिम के खिलाफ थाना फूलपुर सहित निजामाबाद, सरायमीर, अहरौला, कंधरापुर व सुल्तानपुर आदि में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, लूट, डकैती, मारपीट समेत कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी अनीस के खिलाफ भी 3 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, नई बीएनएस की विभिन्न धाराएँ तथा आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य भी एकत्र किए हैं। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष सच्चिदानंद कुशवाहा के नेतृत्व में पूरी फूलपुर पुलिस टीम शामिल रही।
पुलिस मुठभेड़, 26 मुकदमों से वांछित कुख्यात मोहम्मद इब्राहिम को लगी गोली
नवंबर 21, 2025
0
Tags
