कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को एमबीबीएस 2025 बैच के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत में ‘स्पर्श-2025’ फ्रेशर पार्टी का शानदार आयोजन किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षागृह में बैच-2024 के छात्रों ने पूरा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नवीन छात्रों ने अपनी प्रतिभा का ऐसा प्रदर्शन किया कि पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) मुकेश यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद वरिष्ठ छात्रों ने सभी फ्रेशर्स को परंपरागत रूप से दही-चीनी खिलाकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।फ्रेशर प्रतियोगिता दो चरणों में हुई। पहले चरण में बोलने की कला, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के आधार पर 10 छात्र और 10 छात्राओं का चयन दूसरे राउंड के लिए किया गया। दूसरा चरण सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फाइनल राउंड का रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और अन्य शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।जूरी के कड़े मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित हुए। एमबीबीएस 2025 बैच की तनीषा सिंह ने ‘मिस फ्रेशर 2025’ का खिताब जीता, जबकि मिस्टर फ्रेशर का ताज पहनाया गया। विजेताओं को प्रधानाचार्य प्रो. मुकेश यादव और संकाय सदस्यों ने ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने सभी नवागंतुक छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और बैच-2024 के छात्रों व सोशियो-कल्चरल कमेटी की मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की।इस अवसर पर डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. बीरेंद्र यादव, डॉ. संजय सिंह, डॉ. पूनम, डॉ. रचना मिश्रा, डॉ. मुकुल सक्सेना, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. शैलजा मौर्या, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. राजेश्वरी, डॉ. पूजा चौरसिया, डॉ. रणजीत, डॉ. संतोष गौतम, डॉ. आमोद, डॉ. रवीन्द्र, डॉ. हरजीत सहित कॉलेज का समस्त संकाय उपस्थित रहा।नवागंतुक छात्रों में उत्साह चरम पर था और वरिष्ठों ने उन्हें चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ने का भरपूर हौसला दिया। ‘स्पर्श-2025’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि महामाया मेडिकल कॉलेज केवल पढ़ाई का केंद्र ही नहीं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास का भी मजबूत मंच है।
