देवल संवाददाता, डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज, आज़मगढ़ में आज प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद यादव के निर्देशन में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर में वंदे मातरम् के समवेत गायन से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के इस पावन उत्सव पर सेमिनार हॉल में विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने वंदे मातरम् गीत के साथ अपनी-अपनी सेल्फी लेकर देशभक्ति के भाव को अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वंदे मातरम् के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला।
श्री सुधांशु श्रीवास्तव तथा श्री कृष्णानंद पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “वन्दे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति समर्पण, प्रेम और श्रद्धा का अमूल्य प्रतीक है। इसका अर्थ— ‘माँ, मैं तेरे प्रति वंदन करता हूँ’—हमारी मातृभूमि के प्रति हमारे कर्तव्य और सम्मान की भावना को सुदृढ़ करता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री अवनीश राय द्वारा किया गया।
महाविद्यालय परिवार ने इस आयोजन को राष्ट्रभाव, एकता और सांस्कृतिक गौरव का महत्त्वपूर्ण क्षण बताया।
