देवल संवाददाता, डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज, आज़मगढ़ में आज प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद यादव के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशीलता एवं जागरूकता बढ़ाना था।
अभियान की शुरुआत कॉलेज परिसर में भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से हुई, जिसमें छात्रों ने “सुरक्षित ड्राइव, सुरक्षित जीवन”, “हेलमेट और सीट बेल्ट—आपकी ढाल” जैसे संदेशों वाले भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेमिनार हॉल में आयोजित जागरूकता सत्र में विशेषज्ञ वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं—जैसे ट्रैफिक नियमों का पालन, मोबाइल फोन के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाएँ, नशे में वाहन न चलाने की चेतावनी तथा हेलमेट-सीट बेल्ट के महत्व—पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर श्री सुधांशु श्रीवास्तव तथा श्री कृष्णानंद पांडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।
कार्यक्रम का संचालन एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार तथा राहुल सांकृत्यायन कल्चरल क्लब के प्रभारी श्री अवनीश राय द्वारा किया गया।
महाविद्यालय परिवार ने इस अभियान को जीवन रक्षा और सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
