देवल संवाददाता, आजमगढ़। जनपद के थाना सिधारी पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.438 किलोग्राम नाजायज गांजा और दो अवैध देशी तमंचे सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त कन्नौज और अम्बेडकरनगर जिले के रहने वाले हैं तथा ये अंतरजनपदीय स्तर पर गांजा तस्करी करते थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिधारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई।मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मूसेपुर उनि धर्मेन्द्र शर्मा मय टीम ने रात करीब 2:30 बजे बेलइसा पुल रेलवे क्रासिंग के नीचे दबिश देकर अरविन्द बहेलिया (30 वर्ष) पुत्र हरनाम सिंह, निवासी चिरकुटी, थाना विशुनगढ़, जिला कन्नौज, पंकज निषाद (35 वर्ष) पुत्र मनीराम, निवासी कुर्चा, थाना बेवाना, जिला अम्बेडकरनगर, संजीव बहेलिया उर्फ सुल्ली (23 वर्ष) पुत्र हरनाम सिंह, निवासी चिरकुटी, थाना विशुनगढ़, जिला कन्नौज को धर दबोचा। अभियुक्तों के कब्जे से 1.438 किलोग्राम नाजायज गांजा, 2 अवैध तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस सहित नकदी ₹850 रुपए बरामद किए गए। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा (चौकी प्रभारी मूसेपुर), उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह (चौकी प्रभारी इटौरा), हे0का0 धर्मराज भारती, का0 अंशुमान सिंह, उ0नि0 मनीष मिश्रा, हे0का0 भाष्करानन्द सिंह, का0 अतुल राजभर, का0 आदित्य एवं का0 चन्द्रेश आदि शामिल रहे।
सिधारी पुलिस ने 1.438 किलो गांजा व दो अवैध तमंचों सहित तीन अंतरजनपदीय तस्करों को धर दबोचा
नवंबर 20, 2025
0
Tags
