देवल संवाददाता, मऊ। खेल निदेशालय, उ0प्र0 तथा उ0प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय द्वारा डॉ0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल का आयोजन दिनांक 03 से 10 नवम्बर, 2025 तक किया जा रहा है। सातवें दिन प्रतियोगिता के सभी सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। सेमी फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि शल्यचिकित्सक डा0 एस0 सी0 तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि बालरोग विशेषज्ञ डा0 विनय गुप्ता एंव जमिल सेठ जी का स्वागत डी0पी0 सिंह क्रीडाधिकारी द्वारा किया गया। पहला सेमी फाइनल मुकाबला वाराणसी मण्डल एवं मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल अपने खिलाडी मुस्कान एवं रितु कन्नौजिया के क्रमशः 1,1 गोल के बदौलत मुकाबले को 2-0 से जीत कर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आगरा मण्डल एवं गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया। जिसमें आगरा ने गोरखपुर को 8-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। आगरा की तरफ से रितिका तथा रेशमा ने क्रमशः 4 , 4 गोल किया। दिनांक 10 नवम्बर 2025 को अपरान्ह् 02ः00 से पतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। उक्त अवसर पर मो0 आरिफ नजमी,प्रतियोगिता आबजर्वर फुटबाल संघ,हाजी मुनौवर अली सचिव जिला फुटबाल संघ मऊ,ओमेन्द्र सिंह,अध्यक्ष जिला हॉकी संघ,राजीव जायसवाल,अखिलेश खरवार,भूपेंद्र नाथ,रितेश दास,सोनिया कुमारी,रीमा यादव, संजय सिंह, मनोज यादव,मोईन अली एवं जनपद के खेल प्रेमी उपस्थित रहें। अन्त में डी0पी0 सिंह क्रीडाधिकारी, मऊ स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित सभी खिलाडियों एवं खेल प्रेमियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
10 नवम्बर को खेला जायेगा प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल का फाइनल मुकाबला
नवंबर 09, 2025
0
Tags
