देवल संवाददाता, मऊ। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर प्रात: 8:45 बजे बाल विवाह की सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन मऊ से आदर्श राय,रितेश चौरसिया एवं श्रीमती बृजमा तत्काल मौके पर ब्रह्मस्थान मऊ पहुंची और बालिका रंजन चौहान को अपने संरक्षण में लेकर थाना कोतवाली जनपद मऊ पहुंची जहां बालिका की कॉउंसलिंग की गई जिसमें बालिका द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से भिटिया सोनाडीह थाना पकडी जनपद बलिया की रहने वाली है उसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है इसके पश्चात भी उसके घर वाले उसका जबरदस्ती विवाह कर रहे हैं,जब बालिका द्वारा इसपर आपत्ति जताई गई तो घर वालों द्वारा उसे मारा पीटा गया इसके बाद वह घर से भाग कर मऊ आ गई। जिसमें थाना कोतवाली द्वारा कार्यवाही करते हुए बालिका की शिकायत दर्ज करने के उपरांत बालिका को चाइल्ड हेल्पलाइन मऊ को सुपुर्द किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा संध्या सिंह सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर मऊ के सहयोग से बालिका को सुरक्षित वन स्टॉप सेंटर मऊ में अग्रिम कार्यवाही पूर्ण होने तक संरक्षित कराया गया।
