देवल, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने शुकवार को क्षेत्र के नौगढ़ पुलिया के पास घेराबंदी करके एक पिकअप से पांच गोवंशों को बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान हुए मुठभेड़ में घायल वाहन सवार एक तस्कर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए हैं। वाहन सवार सभी तस्कर पशुओं को वध के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से पांच पशुओं के साथ ही एक देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। मौके से फरार हुए तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार घोरावल कोतवाली क्षेत्र से पांच पशुओं को पिकअप पर लादकर चार तस्कर नौगढ़ मार्ग होते हुए बिहार ले जा रहे थे। मुखबीर की सूचना पर सदर कोतवाली व एसओजी की टीम ने नौगढ़ पुलिया के पास घेराबंदी करके पशुओं से भरी पिकअप को पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान वाहन सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्कर जितेन्द्र यादव पुत्र सवास्थ यादव निवासी झरिया थाना चौनपुर जिला भभुआ बिहार के पैर में गोली मारकर घायल करने के बाद धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने तस्कर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान तीन अन्य तस्कर इबरार, मल्लू व हजरत रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस टीम ने फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, पुलिस मुठभेड़ में घायल तस्कर जितेन्द्र यादव को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
.jpeg)