देवल संवाददाता, बूढ़नपुर बार एसोसिएशन तहसील बूढ़नपुर अधिवक्ता भवन का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व मंत्री बलराम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आज बड़ा गौरव महसूस हो रहा है बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन भवन के शिलान्यास करने का मौका मिला देश और प्रदेश की सरकार लोगों को शिक्षा से वंचित कर गवार बनाना चाहती है इस सरकार ने युवाओं और रोजगारों के सपने को चकनाचूर करने का काम किया है कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने देश व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि सरकार की मंसा साफ नहीं है वह युवाओं को लेकर संवेदनशील नहीं है विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह कर रही है 2027 में जनता सूद समेत हिसाब लेने का काम करेगी मेरे द्वारा आज बार एसोसिएशन के लिए भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपया आवंटित किया गया है जिसका आज शिलान्यास किया गया है जितना भी धन की आवश्यकता होगी उसे मेरे द्वारा प्रदान किया जाएगा धन के अभाव में अधिवक्ता भवन का निर्माण नहीं रुकेगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव एवं पूर्व मंत्री बलराम यादव के सौजन्य से इतनी बड़ी सौगात हम अधिवक्ताओं को मिली है जिसकी हम लोग भरपूर प्रशंसा करते हैं पहले भी पूर्व मंत्री बलराम यादव द्वारा 25 लाख रुपए की धनराशि भवन निर्माण के लिए दी गई आज पुनः हम अधिवक्ताओं को यह सौगात मिली है जिससे हमारा अधिवक्ता समाज काफी प्रसन्नचित है पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर पूर्व महेंद्र यादव डॉक्टर नरेंद्र नाथ यादव हर हर महादेव पूर्व मंत्री योगेंद्र यादव पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह व बलराम यादव अनिल सिंह जगत नारायण तिवारी सुभाष पांडेय उमाशंकर पांडे निर्मल श्रीवास्तव पंकज श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
बूढ़नपुर में अधिवक्ता भवन का शिलान्यास, बोले बलराम यादव– सरकार युवाओं के सपनों की कर रही हत्या
अक्टूबर 31, 2025
0
Tags

