संतोष,देवल ब्यूरो,आजमगढ़। राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बुधवार को पूरे क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इसी क्रम में देउरपुर से बुढ़नपुर बाजार तक आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में सैकड़ों युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, समाजसेवियों व ग्रामीणों ने भाग लेकर एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत देउरपुर सरदार वल्लभ भाई पटेल के मूर्ति परिसर से हुई, जहां प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। सुबह होते ही “भारत माता की जय” और “एक भारत–श्रेष्ठ भारत” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। देशभक्ति गीतों और नारों के बीच धावक आगे बढ़े तो मार्ग में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।रन फॉर यूनिटी का समापन बुढ़नपुर बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर हुआ, जहां राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल के अदम्य साहस और योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने रियासतों के विलय से भारत की अखंडता को मजबूत किया और आधुनिक भारत की नींव रखी।मुख्य अतिथियों ने कहा कि आज के युवाओं को सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने युवाओं से एकजुट होकर समाज में भाईचारा, सौहार्द और समरसता बनाए रखने की अपील की।कार्यक्रम में क्षेत्र के जिला अध्यक्ष विनोद राजभर जी जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गुड्डू जी संजीत तिवारी मंडल अध्यक्ष रूद्रप्रकाश शर्मा राजेश सिंह पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर वर्मा आशुतोष चौबे, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह मंडल उपाध्यक्ष धर्ममणि पांडेय रिखू पटेल सेक्टर संयोजक अशोक मिश्रा,नीरज तिवारी, मनीष सिंह मण्डल अध्यक्ष कौड़िया प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान सहित सभी भाजपा कार्यकर्ता व उपस्थित रहे विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूरा क्षेत्र एकता, अनुशासन और देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

