देवल संवाददाता, मऊ। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों के साथ-साथ किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त आलू बीज एवं रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।आलू के गुणवत्तापूर्ण उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु विभाग द्वारा आधारित प्रथम श्रेणी के कुफरी सिंदूरी कुफरी चिपसोना एवं कुफरी बहार प्रजाति का 80 कुंतल बीज किसानों को नगद मूल्य पर वितरण हेतु भेजा गया है ।खास बात यह है कि शासन द्वारा आलू बीज की दरों में ₹800 प्रति कुंतल की सब्सिडी प्रदान करते हुए आधारित प्रथम बीज की दर 2915 रुपए प्रति कुंतल तथा आधारित द्वितीय की दर 2710 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित की गई है। जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त ने बताया कि आलू बीज के 160 पैकेट,50 किलोग्राम प्रति पैकेट के अनुसार कल प्राप्त हुए थे जिसमें से 76 पैकेट की बिक्री हो चुकी है तथा अब कुफरी सिंदूरी और कुफरी चिपसोना प्रजाति के 84 पैकेट बीज रोज गार्डन,बलिया मोड़ से एक-दो दिनों में किसानों को विक्रय किए जाएंगे।किसानों को सलाह दी गई कि वर्तमान में मोथा तूफान के कारण हो रही बारिश के मौसम को देखते हुए किसान बीज के आलू को खोलकर, छायेदार,हवादार स्थान पर अंकुरण हेतु रखें तथा मौसम साफ होने पर बीज का शोधन करते हुए बुवाई का कार्य पूर्ण करें। बीज को ज्यादा से ज्यादा उत्पादन उपरांत अगले वर्ष बीज के रूप में प्रयोग करें।जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया है कि जनपद में जाड़े के शाकभाजी फसलों में सब्जी मटर की पांच प्रजातियां,100 रुपए प्रति किलो की दर पर उपलब्ध है तथा मेथी,मूली धनिया,पालक एवं राजमा की प्रजातियां भी विभाग से अनुदानित दरों पर नगद मूल्य पर विक्रय की जा रही है सभी बीज आधारित और प्रमाणित श्रेणी के हैं जिनका मूल्य 85 से लेकर 325 रुपए किलो के मध्य निश्चित है। किसानों को साग भाजी फसलों में गुणवत्तापूर्ण बीज उचित दरों पर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विभाग द्वारा लगभग 1000 किलो बीज वितरित किया जा रहा है जिससे कृषक कम लागत में अपनी छोटी जोत में भी जाड़े में सब्जी मटर एवं अन्य फसलों को पैदा आय में वृद्धि कर सकते हैं।
उद्यान विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त आलू बीज एवं रबी मौसम के सागभाजी बीज उचित अनुदानित दर पर कराए जा रहे हैं उपलब्ध
अक्टूबर 30, 2025
0
Tags
