देवल संवाददाता, गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि बिहार बदलाव मांग रहा है। सपा सुप्रीमो जिले में एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रामपुर मांझा आये थे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को बताया कि बिहार बदलाव मांग रहा है। बिहार बेहतर, खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर जाना चाहता है। भाजपा एक षड़यंत्र के तहत चुनाव के लिए नीतीश जी को चेहरा बनाया है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि चुनाव के बाद भाजपा नीतीश कुमार को सीएम नही बनायेगी। उन्होने कहा कि इसका ताजा उदाहरण महाराष्ट्र है। दूसरे प्रदेशों में भी जिनके चेहरे पर चुनाव लड़ा गया उसका भाजपा ने सीएम नही बनाया। बीजेपी के नीतीश कुमार चुनावीं दुल्हा हैं। चुनाव में वेकेंसी जनता बनाती है, जनता जिसको चाहेगी वह निर्वाचित हो जायेगा। उन्होने कहा कि यूपी के लोकसभा चुनाव में जनता ने बड़े-बड़े दोवों को फेल कर दिया। प्रधानमंत्री के जीत का अंतर लाखों में कम हो गया। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के बाद तेजस्वी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारा उनको पूरा समर्थन है। हम हर तरह से सरकार चलाने में उनकी मदद करेंगे। उन्होने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति ट्रंप हमारे प्रधानमंत्री का मजाक उड़ा रहा है। टैरिफ लगने से हमारी अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है। चीन की तरफ अब प्रधानमंत्री दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं। जो चीन हमारी जमीन हड़प रहा है वह हमारा कैसे दोस्त बन सकता है। चीन ने कितनी हमारी जमीनें हड़प रखी है सरकार उसका खुलासा नही कर रही है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि क्या कारण है कि बाजार से डीएपी खाद गायब हो गयी है। उन्होने कहा कि हमने गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक विकास और किसान मंडी के लिए जमीन छोड़ी थी। लेकिन अभी तक उस पर कोई निर्माण नही हुआ। अगर मंडी बनती तो किसानों के फसल को अच्छी कीमत मिलती। उन्होने कहा कि गाजीपुर समाजवादियों का जिला है। हम युवाओं के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे जबतक उन्हे सेना में पक्की नौकरी नही मिल जाती। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, विधायक मन्नू अंसारी, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, विधायक जैकिशन साहू, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा आदि सैकड़ों बड़े नेता मौजूद थे।
नीतिश कुमार बीजेपी के हैं चुनावी दुल्हा, तेजस्वी बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री- अखिलेश यादव
अक्टूबर 30, 2025
0
Tags
