देवल संवाददाता, मऊ। नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अपने-अपने व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत कराया गया। सैनिकों की भूमि विवाद,पुलिस मुद्दे, पेंशन,शिक्षा, स्वास्थ्य और वित्तीय सहायता जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में अधिकतर मामले भूमि पर विपक्षी द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत रही।नगर मजिस्ट्रेट द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया और उनका त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे सैनिक बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। इसके अलावा शस्त्र लाइसेंस के संबंध में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या यदि है तो उसे तत्काल निस्तारित किया जाएगा।बैठक के दौरान कमांडर जितेंद्र नाथ राय सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
भूतपूर्व सैनिक बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण किया जाएगा निस्तारण
अक्टूबर 30, 2025
0
Tags
