आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। कार्तिक मास की अष्टमी तिथि बृहस्पतिवार को नगर के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास कृषि भवन के अस्थाई गौशाला परिसर में गोपाष्टमी महापर्व बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ सम्पन्न हुआ।
इस दौरान गौ सेवक पवन मिश्रा के नेतृत्व में गायत्री महायज्ञ एवं गौ पूजन का आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में जिला संघचालक डॉ. सुभाष सिंह सपरिवार उपस्थित रहे। विभाग संयोजक गौ सेवा विभाग काशी प्रांत शैलेंद्र उपाध्याय, जिला गौशाला संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग अवधेश मौर्य व गौ सेवक डॉ. अमरनाथ पांडेय, प्रमोद शुक्ला की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप तिवारी ने किया।इस मौके पर धर्माचार्य त्रिभुवन नाथ पांडेय एवं शिव नारायण मिश्रा ने वैदिक विधि-विधान से गायत्री महायज्ञ व गौ पूजन सम्पन्न कराया। इस दौरान गौ सेवक पवन मिश्र के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं जिनमें गौ सेविका रश्मि जी अपनी माता जी के साथ और डॉ प्रियंका गुप्ता सह परिवार, सुनील शर्मा, खुशवंत जी, शिवाजी, अंकुश जी, एस.जी., आयुष जी, सुमित जी, श्रेया जी, अमन जी, शुभम जी आदि प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने हवन, गौ आरती के पश्चात गौशाला के गोवंशों को पालक, पत्ता गोभी, केला एवं गुड़ प्रेमपूर्वक खिलाया। इस मौके पर डॉ. सुभाष सिंह ने कहा कि हम सबको अपने जीवन के हर शुभ अवसर— जैसे पूर्वजों की पुण्यतिथि, बच्चों के जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ आदि पर गौशाला में उपस्थित होकर गौ माता की सेवा करनी चाहिए। गौ माता में समस्त देवी-देवताओं का निवास है और उनकी सेवा से जीवन धन्य होता है।”
अन्त में गौ सेवक पवन मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए यह संकल्प दिलाया कि हम सभी गौ भक्त जीवन पर्यन्त गौ सेवा व गौ संरक्षण के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहेंगे और निराश्रित गोवंश की सेवा को अपना परम धर्म मानेंगे।
.jpg)