देवल संवाददाता, आज़मगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों के बीच सेवा पखवाड़ा और शासन की मंशा को साकार करने के लिए शनिवार को डीएवी महाविद्यालय से सुहेलदेव विश्वविद्यालय तक भव्य साइकिल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में एनसीसी-एनएसएस कैडेटों के साथ शिब्ली कॉलेज के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डीएवी महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। करीब 20 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का नेतृत्व डीएवी कॉलेज के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह और शिब्ली कॉलेज के डॉ. शफिउज्ज़मा ने किया।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश सिंह के अनुसार, कैडेटों और छात्रों के स्वागत के लिए कुलपति प्रो. संजीव कुमार स्वयं कुलसचिव एवं कार्यपरिषद सदस्य प्रो. जय सिंह के साथ प्रशासनिक भवन के सामने खड़े रहे।
अपने संबोधन में कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि युवा छात्र-छात्राओं ने सेवा पखवाड़ा के दौरान लंबी दूरी तक साइकिल चला कर समाज को मानवता और स्वास्थ्य का महान संदेश दिया है। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित यह यात्रा स्वच्छता और 75 साल से सफल संविधान के प्रति स्वाभिमान को भी दर्शाती है। उन्होंने छात्रों के जोश और जज़्बे की सराहना करते हुए अभिनंदन किया।
इस साइकिल यात्रा में कैडेटों और छात्रों के साथ ही डॉ. नंदलाल चौरसिया, डॉ. युगांत उपाध्याय, डॉ. शशांक पांडेय, डॉ. उमेश चंद्र पांडेय, डॉ. रोहित पांडेय और विपिन शर्मा आदि ने भी श्रमदान किया।
