देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे क्षयरोग उन्मूलन महाभियान के तहत जनपदीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा कुल 264 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है। इन मरीजों को नियमित रूप से पोषण पोटली और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके।
वर्तमान में जनपद में 8,000 से अधिक क्षयरोगी उपचाराधीन हैं। शासन द्वारा प्रत्येक रोगी को प्रतिमाह ₹1000 की सहायता राशि प्रोटीनयुक्त आहार हेतु सीधे प्रदान की जाती है। इसके साथ ही सभी जांच, दवाएँ और उपचार पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को हरिऔध कला केंद्र में वृहद क्षय रोगी शिविर आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी स्वयं 140 क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरित करेंगे। इन पोटलियों में मूंगफली 1 किलो, भुना चना 1 किलो, गुड़ 1 किलो, सत्तू 1 किलो तथा तिल/गजक 1 किलो शामिल होंगे।
उन्होंने आगे बताया कि शिविर स्थल पर बलगम संग्रहण, परिक्षण और दवा वितरण की व्यवस्था पूरी तरह निःशुल्क की गई है। जिन लोगों को दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी-बुखार, लगातार वजन घटना, भूख न लगना या सीने में दर्द की शिकायत हो, वे शिविर में पहुँचकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श एवं जांच करवा सकते हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि कई स्वैच्छिक संस्थाएँ भी “निःक्षय मित्र” के रूप में आगे आ रही हैं और रोगियों की सहायता कर रही हैं। यह समाजहित में सराहनीय पहल है, जिससे जिले को क्षयरोग मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा योगदान मिलेगा।
