आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। 'खेल से ही पहचान है' स्लोगन के साथ अस्मिता खेलो इण्डिया का भव्य आयोजन सम्पन्न हो गया जहां मंचासीन अतिथियों ने अपनी श्रेणी में अव्वल आये बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नगर के टीडी इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित प्रतियोगिता जौनपुर योगासना स्पोर्टस एसोसिएशन के बैनर तले हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि सदर विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जफराबाद के पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अजय सिंह, रोहित कौशिक सचिव उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डा. आलोक यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा. अंजना सिंह प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू भगवा वाहिनी रहे जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता में दर्जन भर से अधिक विद्यालयों के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया जहां 5 बच्चों का ग्रुप बनाकर योग कराया गया। एक श्रेणी में 18 वर्ष से कम एवं दूसरे श्रेणी में 18 वर्ष से अधिक के बच्चों ने प्रतिभाग किया जहां पारम्परिक (ट्रेडिशनल) योगासन एवं कलात्मक एकल (आर्टिस्टिक सिंगल) योगासन हुआ।
इस अवसर पर सुरभि यादव, मनुश्री गुप्ता, आशीष पाण्डेय, सूर्यांश प्रकाश सिंह, प्रणिता सेठ, दीपशिखा जी, शिवम सिंह, प्रियंका सिंह, डा. प्रमोद यादव, राहुल प्रजापति, स्वतंत्र मौर्य, उदय सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों के प्रति धन्यवाद टीडी इण्टर काजेज के प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश सिंह ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन योग गुरू अचल हरीमूर्ति ने किया। अन्त में अंकित सिंह सचिव डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन जौनपुर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
अस्मिता खेलो इण्डिया की एक दिवसीय योगासन प्रतियोगिता सम्पन्न
अक्टूबर 07, 2025
0
Tags

