खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अव्वल बच्चों को किया पुरस्कृत
Author -
Dainik Deval
अक्टूबर 07, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,पारम्परिक (ट्रेडिशनल) योगासन के अण्डर—18 श्रेणी में शिखा पाण्डेय प्रथम, तेजवी जायसवाल द्वितीय, दीप्ति यादव तृतीय, आख्या लाल चतुर्थ, साक्षी जायसवाल पंचम स्थान पर आये। इसी तरह इसी योगासन के 18 प्लस में वंशिका गुप्ता प्रथम, प्रियांशी प्रजापति द्वितीय, प्रीति तृतीय, साक्षी सिंह चतुर्थ, रागिन कुमारी एवं वन्दना कुमारी ने संयुक्त रूप से पंचम स्थान प्राप्त किया। वहीं कलात्मक एकल (आर्टिस्टिक सिंगल) योगासन में यशिका मौर्या को प्रथम, श्रेया यादव को द्वितीय, आस्था सिंह को तृतीय, भूमि सोनी को चतुर्थ एवं श्रेया सिंह को पंचम स्थान मिला। इस पर उपस्थित मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अव्वल आये समस्त बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित अन्य अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।