देवल संवाददाता, मऊ। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत, मऊ के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर एक भव्य “जिला स्तरीय पदयात्रा” का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डॉ.भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम,मऊ से हुआ।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुचाना रहा।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री ए. के. शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने जिस अखंड भारत का सपना देखा था,उसे साकार करने की जिम्मेदारी आज के युवाओं की है। जब समाज का हर वर्ग एक ध्येय के साथ आगे बढ़ेगा, तभी‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत'का निर्माण संभव होगा।”इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय,जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र,पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन,पूर्व विधायक उमेश चंद्र पांडेय,पूर्व विधायक विजय राजभर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संगीता सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, गणेश कुमार सिंह,तथा प्राचार्य सर्वेश पांडेय सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।पदयात्रा में जिले के विभिन्न हिस्सों से हज़ारों की संख्या में युवाओं,छात्रों,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने भाग लिया।पूरा आयोजन मेरा युवा भारत,मऊ की जिला युवा अधिकारी एवं संयोजिका राशि मिश्रा जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।उन्होंने कहा कि “यह जिला स्तरीय पदयात्रा युवाओं में राष्ट्रीय चेतना और एकता की भावना को प्रबल करने का प्रतीक है। सरदार पटेल जी के आदर्श आज भी हमारे मार्गदर्शक हैं।”मंच का संचालन शेर नारायण सिंह ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ,जहा सभी ने भारत की एकता,अखंडता और समरसता को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
