अधिवक्ता को जान से मारने की नीयत से हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, चाकू बरामद
Author -
Dainik Deval
अक्टूबर 31, 2025
0
देवल संवाददाता, आजमगढ़। कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अधिवक्ता पर चाकू से वार किया था, जिससे वह बाल-बाल बच गए थे।
वादी रविन्द्र कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय सूर्यबली यादव निवासी ग्राम हरखूपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर तहरीर दी कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और एक गौशाला भी संचालित करते हैं। उनके अनुसार, कोलपाण्डेय में प्रेम निषाद के मकान में किराये पर रह रहे शाबीर अहमद और उसकी पत्नी गुड़िया द्वारा तीन माह में लगभग ₹5000 मूल्य का दूध लिया गया था। कई बार रुपये मांगने के बावजूद दोनों भुगतान नहीं कर रहे थे।
बीते 26 अक्टूबर की रात वादी जब कोलघाट से दूध देकर लौट रहे थे, तभी बाजबहादुर स्थित पवन की दुकान के पास शाबीर अहमद, उसकी पत्नी गुड़िया और एक अज्ञात युवक ने रुपये मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट की। इसी दौरान शाबीर अहमद ने अपनी पत्नी से कहा हथियार दो, जान से मार दूँ, जिस पर उसकी पत्नी ने ई-रिक्शा से चाकू निकालकर दिया। शाबीर अहमद ने चाकू से वादी पर कई वार किए, हालांकि वादी ने हेलमेट का सहारा लेकर अपनी जान बचाई। मोहल्ले के लोगों के हस्तक्षेप से उनकी जान बच सकी। इस दौरान अभियुक्तों ने वादी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और चाभी छीन ली।
इस मामले में थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के दौरान अभियुक्त मोहम्मद साबिर पुत्र मोहम्मद सादिक निवासी डीएवी काशीराम आवास, थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ को बीती रात कोढिया बस्ती बंधे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।