देवल संवाददाता, मऊ। मरीज का नाम अफसाना खातून जो इस वक्त सिनर्जी हॉस्पिटल गोरखपुर में भर्ती हैं,ऑपरेशन होना है खून की कमी होने के कारण ऑपरेशन रुका है। दो यूनिट खून की जरूरत है मरीज के पति का इलाज चल रहा है। इसलिए वो ब्लड डोनेट करने में असमर्थ हैं परिवार में कोई और नहीं है,ये सूचना मिलने पर केस वेरीफाई करने के बाद संस्था के अध्यक्ष जमाल नदीम ने डिटेल प्रयास ब्लड डोनेट ग्रुप में साझा किया प्रयास, वेल्फेयर सोसाइटी के रेगुलर डोनर सरफरज अहमद ने अपने दोस्त वाहिद अशरफ से आग्रह किया और दोनों ने गोरखपुर पहुंच कर रक्तदान किया।जैसे महान कार्य को अंजाम दिया और मानवता के हित में एक मजबूत कदम उठाते हुए सुई की चुभन से गुजर कर किसी की जान बचाने का काम किया।वही सुई जिस की चुभन से अच्छे-अच्छे बहादुर और पहलवान डर जाते हैं और रक्तदान करने से भागते हैं।आप का दिया गया पांच मिनट किसी की जिंदगी बदल सकता है,रक्तदान कर के देखो खुशी मिलती है। रक्तदान महादान है।दोनों भाइयों के हिम्मत और जज्बे को सलाम आप और आप जैसे लोग समाज के असली हीरो हैं।अल्लाह आप लोगों को सेहत और लम्बी जिंदगी देकर
प्रयास वेल्फेयर सोसाइटी आप के दीर्घायु स्वास्थ्य जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
