देवल संवाददाता, आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में सात अक्टूबर को होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व तैयारियों का जायजा लिया। समारोह में महामहिम राज्यपाल महोदया के आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने सोमवार को महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, आगंतुक मार्ग, प्रवेश द्वार और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुनिश्चित करने को कहा कि समारोह शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न हो।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी गंभीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, सीओ सिटी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंध, पार्किंग व्यवस्था, अतिथि सत्कार और आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यपाल महोदया के आगमन को लेकर किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण की जाएँ।
