देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिले के थाना दीदारगंज क्षेत्र में अपह्रता लड़की और उसके अपहरण के आरोपी को पुलिस ने महज 24 घंटे में बरामद कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। घटना के समय आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता के परिजनों ने बीते तीन अक्टूबर को थाना सरायमीर में लिखित तहरीर दी थी कि उसके घर की बेटी बहला को शिवम पुत्र विजय कुमार, निवासी ग्राम पुरन्दरपुर, थाना सरायमीर, बहला-फुसला कर अपने घर ले गया। जब वादिनी ने बातचीत के लिए प्रयास किया तो आरोपी गाली-गलौज और मारपीट के लिए उतारू हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
सोमवार को उपेंद्र कुमार मय हमराह के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम को हैदराबाद बाजार चौराहे के पास से हिरासत में लिया। साथ ही पीड़िता को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
