देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत घुवास में रविवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कुंज इंवेंशन ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में करीब 100 मरीजों के नेत्र का परीक्षण किया गया। इस दौरान 20 मरीजों को मोतियाविंद के आपरेशन व 50 लोगों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध करने के लिए चिन्हित किया गया। 15 दिन के भीतर सभी लोगों को चश्मा दिया जाएगा।
एसेंट टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से जांच शिविर का आयोजन ट्रस्ट के बैनर तले किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को आंख की समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाना है। इस शिविर में आए हुए मरीजों के नेत्र की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करायी गई। डा के श्रीवास्तव ने सभी के नेत्र की जांच किया। अंत में शिविर में 50 लोगों का निःशुल्क इंस्टेंट पैन कार्ड, आभा कार्ड, श्रम योगी मानधन कार्ड बनाया गया।
.jpeg)